logo_banner
Breaking
  • ⁕ कब मिलेगी ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिण’ योजना की अगली किस्त? मंत्री अदिति तटकरे ने दी जानकारी ⁕
  • ⁕ Yavatmal: असोला गांव में बाघ ने गाय का किया शिकार, किसानों और खेत मजदूरों में भय का माहौल ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती - नागपुर महामार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत, पिछले एक महीने में सड़क दुर्घटना में दो तेंदुओं की मृत्यु ⁕
  • ⁕ Bhandara: समृद्धि हाईवे को लेकर किसानों का विरोध, सैकड़ों किसानों ने लाखांदूर तहसील कार्यालय पर बोला धावा ⁕
  • ⁕ Yavatmal: वणी में बजरंग दल और हिंदू कार्यकर्ताओं ने दो बिरयानी सेंटरों पर किया हल्लाबोल, पुलिस ने 35 किलो गोमांस किया जब्त ⁕
  • ⁕ Akola: नायलॉन मांझे से कटा गला, अधिक खून बहने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ समृद्धि हाईवे पर भीषण हादसा, लग्जरी बस की ट्रक से हुई टक्कर, चालक की मौत, 15 लोग जख्मी ⁕
  • ⁕ Amravati: कटाई के बाद खेत में रखी गई तुअर में लगी आग, करीब पांच लाख रुपये का नुकसान ⁕
  • ⁕ अकोला के किसानों के लिए अच्छी खबर; एक हफ्ते से बंद कृषि उपज बाजार समिति आज से शुरू ⁕
  • ⁕ देश में हल्दी उत्पादकों की समस्याओं को हल करने 'हल्दी बोर्ड' की स्थापना ⁕
Maharashtra

लाड़ली बहनों ने हमें सत्ता तक पहुंचाया, अजित पवार बोले- विपक्ष हर करे स्वीकार


मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति के 237 विधायक चुने गये. बहुतों की लहरें आईं और गईं। लेकिन इतना निर्विवाद बहुमत किसी को नहीं मिला. अब विपक्ष को मान लेना चाहिए। आंखें खुलनी चाहिए। हमने लोकसभा चुनाव परिणाम को खुले मन से स्वीकार किया, वहीं विपक्ष को भी अपनी हार को स्वीकार करना चाहिए। विशेष सत्र के आखिरी दिन भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को दोबारा विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जहां धन्यवाद प्रस्ताव में बोलते हुए यह बात कही। इसी के साथ पवार ने सदन के अंदर विपक्ष द्वारा चुनाव के समय लगाए आरोपों पर भी जोरदार पलटवार किया।

राहुल नार्वेकर की तारीफ करते हुए पवार ने कहा, "जब महाराष्ट्र में कानूनी दुविधा पैदा हुई, तो पुरे देश का ध्यान यहाँ स्थानांतरित हो गया। तब विपक्ष ने सीमा को लांघते हुए अध्यक्ष की आलोचना की। लेकिन फिर भी राहुल नार्वेकर ने तब ऐतिहासिक नतीजा दिया। फिर एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रीय पार्टियों में फूट पड़ गई. यह मुद्दा संवैधानिक, न्यायिक, संवेदनशील था. लेकिन अध्यक्ष ने इसका बारीकी से अध्ययन किया।"

संविधान के मुद्दे को उठाते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "चुनाव के दौरान मंच पर कई लोग संविधान को हाथ में लिए हुए थे. लेकिन क्या संविधान को हाथ में लेने के बाद ही उनके मन में संविधान के प्रति सम्मान होता है? क्या जो लोग संविधान को हाथ में नहीं लेते, उनके मन में सम्मान नहीं होता है।" विधायक शपथ को विपक्ष के बहिष्कार को संविधान का अपमान बताते हुए पवार ने कहा कि, "प्रत्येक निर्वाचित सदस्य को पद ग्रहण करने से पहले शपथ लेना आवश्यक है प्रावधान। लेकिन विपक्ष ने इसका बहिष्कार कर संविधान का अपमान किया है।" 

लाड़ली बहनों ने हमें यहाँ बिठाया 

विपक्ष के ईवीएम के मुद्दे पर पलटवार करते हुए पवार ने कहा, "लोकसभा नतीजों के बाद ईवीएम ठंडे पड़ गए थे। यह अच्छा लगा। अब देखिये ठंडा लगता है या गर्म. महाराष्ट्र में महायुति के 237 विधायक चुने गये. बहुतों की लहरें आईं और गईं। लेकिन इतना निर्विवाद बहुमत किसी को नहीं मिला. अब विपक्ष को मान लेना चाहिए. आंखें खुलनी चाहिए. लोग भी कहेंगे कि उनपर क्या गुजर रही है. आखिर कब तक रोना धोना करेंगे। हमने लोकसभा के परिणामों को खुले मन से स्वीकार किया. फिर तीनों ने मिलकर फैसला किया कि वे दोबारा लोगों के सामने जाना चाहते हैं। हमने मंथन कर लाड़ली बहना योजना निकाली।" पवार ने आगे कहा कि, "उन्होंने हमें यहाँ बैठाया है।"