logo_banner
Breaking
  • ⁕ हल्दीराम कंपनी के मालिक कमल अग्रवाल के साथ 9 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, दंपति के खिलाफ मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ पूर्व बॉम्बे हाईकोर्ट जज जस्टिस विजय डागा को बना लिया साइबर ठगी का निशाना, 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर मांगे गए 2 करोड़ रुपये ⁕
  • ⁕ बुलढाणा के येलगांव में आदिवासी आश्रम शाला के 13 छात्रों को विषबाधा; 5 छात्र गंभीर ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती में भारी बारिश का कहर: एक बच्चे की मौत, 550 हेक्टेयर फसल बर्बाद ⁕
  • ⁕ Chandrapur: जिले में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, जिलाधिकारी ने सवाली तहसील का किया दौरा; राहतकार्य के दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर सहित पूर्व विदर्भ में मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालत; मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में बताई असली स्थिति ⁕
  • ⁕ Bhandara: भंडारा जिले में 43 सड़कें यातायात के लिए बंद, लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी ⁕
  • ⁕ Wardha: वर्धा में बारिश से जनजीवन प्रभावित; नदियां उफान पर, खोले गए बांध के गेट, स्कूलों में अवकाश घोषित ⁕
  • ⁕ Akola: जिले में दो दिनों से जारी बूंदाबांदी, आज भारी बारिश की भविष्यवाणी ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती में आज भी भारी बारिश जारी: 24 घंटे में 36.4 मिमी बारिश, 12 जुलाई तक बारिश रहेगी जारी ⁕
Maharashtra

लाड़ली बहनों ने हमें सत्ता तक पहुंचाया, अजित पवार बोले- विपक्ष हर करे स्वीकार


मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति के 237 विधायक चुने गये. बहुतों की लहरें आईं और गईं। लेकिन इतना निर्विवाद बहुमत किसी को नहीं मिला. अब विपक्ष को मान लेना चाहिए। आंखें खुलनी चाहिए। हमने लोकसभा चुनाव परिणाम को खुले मन से स्वीकार किया, वहीं विपक्ष को भी अपनी हार को स्वीकार करना चाहिए। विशेष सत्र के आखिरी दिन भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को दोबारा विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जहां धन्यवाद प्रस्ताव में बोलते हुए यह बात कही। इसी के साथ पवार ने सदन के अंदर विपक्ष द्वारा चुनाव के समय लगाए आरोपों पर भी जोरदार पलटवार किया।

राहुल नार्वेकर की तारीफ करते हुए पवार ने कहा, "जब महाराष्ट्र में कानूनी दुविधा पैदा हुई, तो पुरे देश का ध्यान यहाँ स्थानांतरित हो गया। तब विपक्ष ने सीमा को लांघते हुए अध्यक्ष की आलोचना की। लेकिन फिर भी राहुल नार्वेकर ने तब ऐतिहासिक नतीजा दिया। फिर एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रीय पार्टियों में फूट पड़ गई. यह मुद्दा संवैधानिक, न्यायिक, संवेदनशील था. लेकिन अध्यक्ष ने इसका बारीकी से अध्ययन किया।"

संविधान के मुद्दे को उठाते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "चुनाव के दौरान मंच पर कई लोग संविधान को हाथ में लिए हुए थे. लेकिन क्या संविधान को हाथ में लेने के बाद ही उनके मन में संविधान के प्रति सम्मान होता है? क्या जो लोग संविधान को हाथ में नहीं लेते, उनके मन में सम्मान नहीं होता है।" विधायक शपथ को विपक्ष के बहिष्कार को संविधान का अपमान बताते हुए पवार ने कहा कि, "प्रत्येक निर्वाचित सदस्य को पद ग्रहण करने से पहले शपथ लेना आवश्यक है प्रावधान। लेकिन विपक्ष ने इसका बहिष्कार कर संविधान का अपमान किया है।" 

लाड़ली बहनों ने हमें यहाँ बिठाया 

विपक्ष के ईवीएम के मुद्दे पर पलटवार करते हुए पवार ने कहा, "लोकसभा नतीजों के बाद ईवीएम ठंडे पड़ गए थे। यह अच्छा लगा। अब देखिये ठंडा लगता है या गर्म. महाराष्ट्र में महायुति के 237 विधायक चुने गये. बहुतों की लहरें आईं और गईं। लेकिन इतना निर्विवाद बहुमत किसी को नहीं मिला. अब विपक्ष को मान लेना चाहिए. आंखें खुलनी चाहिए. लोग भी कहेंगे कि उनपर क्या गुजर रही है. आखिर कब तक रोना धोना करेंगे। हमने लोकसभा के परिणामों को खुले मन से स्वीकार किया. फिर तीनों ने मिलकर फैसला किया कि वे दोबारा लोगों के सामने जाना चाहते हैं। हमने मंथन कर लाड़ली बहना योजना निकाली।" पवार ने आगे कहा कि, "उन्होंने हमें यहाँ बैठाया है।"