एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने वर्षा बंगले पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
मुंबई: बीजेपी नेता देवेन्द्र फड़णवीस महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगले पर पहुंचे हैं। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात शुरू है। वहीं, शिवसेना नेता किरण पावसकर ने इस मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि महायुति एक है और किसी के भीतर कोई नाराजगी नहीं है।
पावसकर ने इस दौरान बताया कि मंत्रिमंडल में अच्छे चरित्र वाले नेताओं को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने जनता के लिए काम किए अवसर उन्हें दिया जाएगा। इसी के साथ शिवसेना नेता ने कहा कि महायुति एक परिवार है और महायुति के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह में गठबंधन के लिए निर्णय लेने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि हाई कमांड के निर्णय के साथ सब सहमत हैं।
admin
News Admin