ओबीसी जागर यात्रा में डॉ आशीष देशमुख का आरोप, कहा - ओबीसी समुदाय तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुँचने नहीं दिया गया
नागपुर: रविवार 8 अक्टूबर को ओबीसी जागर यात्रा भानेगांव, खापरखेड़ा, मिलनचौक, दहेगांव (रंगारी) पहुंची. ओबीसी जागर यात्रा का जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान दहेगांव (रंगारी) में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाजपा के महाराष्ट्र ओबीसी मोर्चा प्रभारी डॉ आशीष देशमुख ने आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र और राज्य सरकार के पास ओबीसी समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं हैं. लेकिन सावनेर कलमेश्वर ने वोट की राजनीति के लिए ओबीसी समुदाय तक पहुंचने नहीं दिया.”
देशमुख ने कहा कि लगातार ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय किया है। आगामी विधानसभा में ऐसे लोगों को निष्कासित कर देना चाहिए। देशमुख ने कहा कि यहां रोजगार के साधन नहीं हैं, कारखाने नहीं हैं, किसानों की दुर्दशा है।
admin
News Admin