Buldhana: परीक्षा केंद्र अचानक पहुंचे शिक्षा मंत्री पंकज भोयर, नकल मुक्त अभियान पर दिया जोर
बुलढाणा: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) की 12वीं की परीक्षा आज मंगलवार को शुरू हो गया है। परीक्षा के पहले दिन शिक्षा मंत्री पंकज भोयर (Pankaj Bhoyar) अचानक परीक्षा केंद्र पर निरिक्षण के लिए पहुंच गए। जहां उन्होंने परीक्षा के आयोजन का निरिक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने नक़ल मुक्त अभियान को सफल करने पर जोर दिया।
भोयर मंगलवार को एक दिवसीय खामगांव दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्हें शेगाँव संस्थान जाकर गजानन महाराज से आशीर्वाद लेना तथा विदर्भ के शहरी सहकारी बैंकों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ बैंक प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरित करना शामिल था। हालांकि, भोयर शेगाँव के ज्ञानेश्वर मस्कुजी बुरुंगले कला एवं विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और परीक्षा प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
नक़ल मुक्त अभियान पर जोर
दौरे के दौरान शिक्षा राज्यमंत्री ने नक़ल मुक्त अभियान को लागू करने पर जोर दिया। जहां उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा तथा प्रदेश में आज से शुरू हुए नकल मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा छात्रों को शांति से परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्र अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से भी नकल मुक्त अभियान में भाग लेकर सहयोग करने की अपील की।
admin
News Admin