Exit Poll पर कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने उठाए सवाल, कहा - मौजूदा सरकार को खुश करने का प्रयास, चार को सच्चाई आएगी सामने

नागपुर: लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद बाद तमाम एजेंसियों ने एक्जिट पोल जारी कर दिए हैं। जिसमें सभी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनाने का अनुमान लगाया है। हालांकि, एक्जिट पोल को विपक्षी नेताओं ने नकार दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वड्डेटीवार ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि, मौजूदा सरकार को खुश करने के लिए यह सब किया गया है।
रविवार को नागपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए वड्डेटीवार ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। ये सब सत्ताधारी पार्टी को खुश करने के लिए किया जा रहा है। 4 जून को सच्चाई सामने आ जाएगी।" वहीं महाराष्ट्र को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि, हम मुझे विश्वास है कि हमें महाराष्ट्र में 35 से कम सीटें नहीं मिलेंगी।"
महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका
तमाम एक्जिट पोल महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगने की बात कह रहे हैं। शनिवार को जारी तमाम एक्जिट पोल ने महाराष्ट्र में कड़ा मुकाबला बताया है। दोनों गठबंधनों के बीच 5050 की बात कही है। वहीं एक्जिट पोल के परिणाम देखें तो एनडीए को 22 सीटों से लेकर 32 सीट तक मिलने का दावा किया है। वहीं विपक्षी महाविकास आघाड़ी को 23 से 26 सीटों पर बढ़त बनाने की बात कही है।

admin
News Admin