फडणवीस भी रखें हमारी बात का मान, अन्यथा आगे चलकर उन्हें मुसीबत होगी: मनोज जरांगे पाटिल
अकोला: मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे मनोज जरांगे पाटिल ने अपने दौरे का चौथा चरण शुरू कर दिया है और आज उन्होंने अकोला जिले के पातुर के चरणगांव में जनसभा को संबोधित किया.
जरांगे पाटिल का जिले के बालापुर, वाडेगांव और चरणगांव में जोरदार स्वागत किया गया. जेसीबी द्वारा फूलों की व्यवस्था की गई. इस मौके पर उन्होंने चरणगांव में चल रहे चेन हंगर पंडोरा का भी दौरा किया.
जरांगे पाटिल ने बयान दिया है कि गिरीश महाजन, देवेन्द्र फड़णवीस यदि अपनी बातों से मुकरते हैं तो उन्हें हम मुसीबत में डाल देंगे. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस चार बार हमारे व्यासपीठ पर मध्यस्था के लिए आये हैं. हमने उनकी बात का सम्मान किया है, उन्हें भी हमारी बात का मान रखना चाहिए अन्यथा उनके लिए मुसीबत पैदा हो जाएगी.
admin
News Admin