भंडारा से बुलढाणा के बीच बनेगी पांच सौ किलोमीटर की नदी, सीएम फडणवीस ने किया ऐलान

नागपुर: भंडारा जिले में स्थित गोसीखुर्द डैम का पानी बुलढाणा तक ले जाया जायेगा,ये काम राज्य में शुरू की गयी नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के तहत किया जायेगा,इस बार की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया की अकेले इस योजना की वजह से विदर्भ के 7 जिलों की हजारो हेक्टेयर ज़मीन सिंचन के तहत आयेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि के वितरण समारोह में नागपुर में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में किसानो के लिए शुरू योजनाओ की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने फिर एक बार नलगंगा और वैनगंगा जोड़ो परियोजना को भी दोहराया। फडणवीस ने कहा की गोसीखुर्द का 100 टीएमसी पानी जो बर्बाद हो जाता है उसे साढ़े पांच सौ किलोमीटर की नदी तैयार कर बुलढाणा तक ले जाया जायेगा,और इसकी वजह से 7 जिलों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

admin
News Admin