Govardhan Sharma Death: पंचतत्व में विलीन हुए गोवर्धन शर्मा, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
 
                            अकोला: वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक गोवर्धन शर्मा (Govardhan Sharma) शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पुराने शहर में स्थित स्व. मांगीलाल शर्मा महाविद्यालय के मैदान में उन पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र कृष्णा शर्मा तथा डा. अनूप शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। 
ज्ञात हो कि, शर्मा का शुक्रवार की रात को निधन हो गया था। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे. शर्मा लगातार 29 साल से अकोला पश्चिम विधान सभा चुनाव क्षेत्र विधायक रहे। वहीं विधायक बनने से पहले वह दस वर्षों तक पार्षद भी रहे। वहीं 1995 में बनी शिवसेना-भाजपा की गठबंधन वाली मनोहर जोशी सरकार में वह राज्यमंत्री भी रहें।
इस अवसर पर विधायक वसंत खंडेलवाल, सांसद प्रतापराव जाधव, सांसद अनिल बोंडे, विधायक रणधीर सावरकर, पूर्व मंत्री प्रा.अजहर हुसैन, पूर्व विधायक लक्ष्मणराव तायड़े, पूर्व मंत्री गुलाबराव गावंडे, रामप्रकाश मिश्रा इसी तरह गजानन दालू गुरूजी, प्रा. तुकाराम बिरकड़, विधायक एड. आकाश फुंडकर, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले, नरेंद्र गोलेच्छा, विधायक राजेंद्र पाटणी, प्रा.विश्वनाथ कांबले, विधायक अमोल मिटकरी, विजय देशमुख, किशोर मांगटे पाटिल, विधायक डा. संजय रायमूलकर, डा.रणजीत पाटिल, संग्राम गावंडे, जयंत मसने, धनंजय मिश्रा के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. 
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रचार प्रमुख गिरीश जोशी ने विधायक शर्मा पूर्ण परिचय प्रास्ताविक भाषण में दिया. विधायक रणधीर सावरकर ने सभी उपस्थितों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. संचालन पूर्व महापौर विजय अग्रवाल ने किया. उनके निवास स्थान पर अंतिम यात्रा करीब सात किलो मीटर अंतिम संस्कार स्थल तक गयी. अनेक स्थानों पर रास्ते में सभी समाजों की महिलाओं और पुरुषों ने उनके पार्थिव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. हजारों की उपस्थिति रही. 
                                             
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin