"रद्दी बेंचकर सरकार ने कमाएं 2300 करोड़", लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी
नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। जहां पीएम ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। मोदी ने कहा, ‘‘हमारे देश का दुर्भाग्य देखिए, सरकार कैसे चलायी गयी और किसके लिए चलायी गयी।’’ जब मोदी ने अपने भाषण में यह बात कही तो विपक्षी बेंचों से नारे लगे कि आपकी सरकार अडानी चला रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें समझाया। इस पर मोदी ने तुरंत कहा कि जब तेज बुखार होता है तो कुछ लोग कुछ भी बकने लगते हैं। "लेकिन जब निराशा और आशाहीनता का माहौल होता है तब भी लोग बड़-बड़ करते हैं।"
पीएम मोदी ने कहा, "हमने जेएम पोर्टल के माध्यम से खरीद शुरू की, लेन-देन में पारदर्शिता लाई, जिससे सरकार को 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई। हमारे स्वच्छता अभियान का भी मजाक उड़ाया गया। लेकिन आज, मुझे खुशी है कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण सरकार को देशभर के सरकारी दफ्तरों से निकले कचरे की बिक्री से 2,300 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। महात्मा गांधी कहते थे कि हम देश के ट्रस्टी हैं और उसी के अनुसार काम कर रहे हैं।" नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि, "स्वच्छता अभियान से निकले कचरे को बेचकर हमने देश के खजाने में 2,300 करोड़ रुपए जोड़े हैं।"
10 करोड़ फर्जी लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं: मोदी
मैं आज यह कहना चाहता हूं कि 10 करोड़ फर्जी लोग, जो पैदा ही नहीं हुए, सरकारी खजाने से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। हमने "जो सही है वो किया जाना चाहिए" की नीति से इन 10 करोड़ नामों को हटाया और उन लोगों तक पहुंचने का अभियान चलाया जो वास्तविक लाभार्थी थे। जब इन 10 करोड़ फर्जी लोगों को हटाया गया तो पता चला कि 3 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बच गए। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पैसा किसके हाथ में गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि पैसा गलत हाथों में नहीं गया।
admin
News Admin