Nagpur
खोपड़े की शिकायत पर गृहमंत्रालय ने पुलिस आयुक्त को जारी किया नोटिस, 12 अक्टूबर तक माँगा जवाब
नागपुर: नागपुर के पूर्व मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे को लेकर विधायक कृष्णा खोपड़े द्वारा पूछे गए सवालों पर राज्य के गृह विभाग ने नागपुर पुलिस आयुक्त से जवाब तलब किया है. गृह विभाग द्वारा आयुक्त को पत्र भेजकर 12 तारीख तक जवाब माँगा है.
विधायक कृष्णा खोपड़े ने नागपुर महानगर पालिका के पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंढे को लेकर नागपुर में हुई शिकायतों पर राज्य सूचना आयुक्त के पास अपील कर जानकारी मांगी थी. यह जानकी मुंढे को लेकर हुए आर्थिक भ्रष्टाचार और अधीनस्थ कर्मचारी साथ की गयी बदसलूकी को लेकर हुई थी. खोपड़े ने माहिती आयोग में अपील कर शिकायत पर हुई कार्रवाई का जवाब माँगा था. इसी को लेकर गृहमंत्रालय ने पुलिस विभाग से पहले भी जवाब माँगा था लेकिन नागपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया था अब एक बार फिर गृह विभाग ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर 12 अक्टूबर तक जवाब माँगा है.
admin
News Admin