केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, फॉर्मूला तैयार: नाना पटोले

भंडारा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. पटोले ने कहा है कि इसके लिए फार्मूला तैयार है. राज्य में कल आए नतीजों में कांग्रेस ने राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.
पटोले ने कहा, “राज्य में कांग्रेस बड़ा भाई बन गई है. राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा की. लोगों का मानना था कि इस यात्रा में लोगों को गारंटी दी गई है. तो सही मायनों में ये मोदी के खिलाफ जनता की लड़ाई थी. इसमें जनता की जीत हुई है.”
पटोले ने कहा, “अगले एक से दो दिनों में बहुत सारी घटनाएं घटने वाली हैं. इसमें इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगी. फार्मूला तैयार है, उसे बताना नहीं पड़ता है.”

admin
News Admin