जितेंद्र आव्हाड से नहीं की जा सकती अच्छा बोलने की उम्मीद: अमोल मिटकरी
अकोला: अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि कल बारामती में दिए गए अजित पवार के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मिटकरी ने प्रतिभा काकू को कुंकू से जोड़ने वाले जितेंद्र आव्हाड के बयान की भी निंदा की.
मिटकरी ने कहा कि जो व्यक्ति श्री रामचन्द्र के बारे में अपशब्द बोलता है, बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान पर आपत्ति जताता है. ऐसे व्यक्ति से अच्छा बोलने की उम्मीद नहीं की जा सकती.
विधायक अमोल मिटकरी ने जीतेंद्र आव्हाड को सलाह भी दी है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए.
admin
News Admin