कृपाल तुमाने ने बावनकुले पर साधा निशाना, बोले - प्रदेश अध्यक्ष की जिद के चलते नहीं मिली मुझे टिकट

नागपुर: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद महायुति में सब ठीक नहीं है। हार को लेकर शिवसेना नेताओं द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसी क्रम में रामटेक लोकसभा सीट पर हार के लिए पूर्व सांसद कृपाल तुमाने ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को जिम्मेदार बताया है। तुमाने ने कहा कि, "रामटेक में हार का विलन केवल बावनकुले हैं। इसी के साथ शिवसेना नेता ने इस्तीफे की मांग करते हुए अमित शाह से शिकायत करने की बात भी कही।"

admin
News Admin