Loksabha Election: मतदान केंद्र पर निकला सांप, परिसर में मची अफरा-तफरी

नागपुर: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. धूप तेज होने के कारण लोग वोट डालने के लिए दौड़ने लगे, लेकिन जल्द ही एक मतदान केंद्र में सांप घुस गया और अफरा-तफरी मच गई।
केडीके कॉलेज में लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्र क्रमांक 5 के बाहर सुबह करीब 10 बजे एक सांप घुस गया। सांप निकलते ही हड़कंप मच गया. इसी दौरान वोट देने गए मोहनीश मोहदिकर नाम के युवक ने नीतीश को बुलाया.
वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी के सचिव नीतीश भंडाकर ने बताया। सूचना मिलने पर नितिश भंडाकर, रूपचंद वैद्य, लक्की खालोदे मतदान केंद्र पहुंचे, मतदान केंद्र के बाहर झाड़ियों में करीब ढाई फीट लंबा जहरीला सांप मिला, जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।

admin
News Admin