Loksabha Election 2024: लोकसंवाद यात्रा से प्रचार, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने चौथे दिन दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र का किया दौरा

नागपुर: नागपुर से चुनाव लड़ रहें नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) लोकसंवाद यात्रा (Loksamvad Yatra) के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहें हैं. मंगलवार को गड़करी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की कंसीटूयेंसी में प्रचार किया. इस दौरान फडणवीस और गड़करी दोनों मौजूदा थे. गडकरी को मोदी के सेनापति की उपमा देने वाले फडणवीस ने कहां की नागपुर में सिर्फ गडकरी का माहौल हैं. वही दूसरी तरफ गडकरी ने अच्छे मतों से एक बार फिर नागपुर सीट से विजयी होने का दावा किया.

admin
News Admin