Loksabha Election: पांच सीटों पर महायुति की साख दांव पर, पिछली बार चार सीटों पर जीत की थी हासिल

नागपुर: पश्चिम विदर्भ की पांच सीटों पर प्रचार समाप्त हो चूका हैं, वहीं शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के लिए के तरफ जहाँ चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है, वहीं राजनीतिक दलों ने भी मतदाताओं को बूथ तक लाने की तैयारी शुरू कर दी है। पांच सीटों पर मुख्य मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। पिछली बार भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने पांच मेसे चार सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं अमरावती सीट कांग्रेस-एनसीपी की मदद से नवनीत राणा जितने में कामयाब रही।
2019 के लोकसभा चुनाव में स्थितियां पूरी तरह बदली थी। उस समय न शिवसेना एक थी। आज उद्धव ठाकरे जहां भाजपा के विरोध में खड़े हुए हैं, पहले साथ मिलकर वोट मांग रहे थे। जीन पांच सीटों पर मतदान होने वाला है, पिछली बार भाजपा शिवसेना गठबधन ने इनमें से चार जीती थी। वर्धा-अकोला जहां भाजपा, वहीं बुलढाणा-यवतमाल शिवसेना ने जीती थी। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है। उद्धव कांग्रेस और शरद पवार के साथ महाविकास अघाड़ी के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अजित पवार, शिंदे और भाजपा के साथ ताल ठोक रहे हैं।
अकोला सीट से एनडीए की तरफ से अनूप धोत्रे और इंडिया गठबंधन की तरफ से अभय काशीनाथ पाटिल चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी भी चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
बुलढाणा निर्वाचन सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रतापराव गणपतराव जाधव का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार नरेंद्र खेडेकर से होगा। अमरावती सीट से एनडीए की तरफ से नवनीत राणा, प्रहार के दिनेश बूब और इंडिया गठबंधन की तरफ से बलवंत वानखेड़े चुनावी दंगल में आपस में आपस में टकराएंगे.
वर्धा सीट से एनडीए से रामदास तडस और इंडिया गठबंधन की तरफ से अमर शरदराव काले को टिकट दिया गया है। वही, यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए ने राजश्री हेमंत पाटील और इंडिया गठबंधन ने संजय देशमुख को मैदान में उतारा है.
एनडीए-बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने 2019 में इन 5 सीटों में से सभी सीटें जीती थीं. बीजेपी को अकोला, वर्धा और में जीत मिली थी, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी सेना ने बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम, से जीत हासिल की. नवनीत कौर, जो अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं, ने 2019 में अमरावती से निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की थी. इन सभी सीटों पर बुधवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है. 4 जून को नतीजे सामने आएंगे। ऐसे में इस चुनावी मैदान में सभी सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

admin
News Admin