Nagpur: महाविकास आघाड़ी ने उबाठा के विशाल बरबटे को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस पदाधिकारी जाता रहे विरोध
नागपुर: रामटेक विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाड़ी ने उबाठा के विशाल बरबटे को उम्मीदवार बनाया है. इस बात को लेकर अब महाविकास आघाड़ी की प्रमुख सहयोगी कांग्रेस में भी भाजपा की तरह विरोध के शुर उठने लगे हैं. कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुनः उम्मीदवारी को लेकर विचार करने कि मांग कि है.
विधानसभा चुनाव को लेकर महायुती में पूर्व विधायक डी मल्लीकार्जुन रेड्डी ने बगावत की थी. इसके बाद भाजपा उन्हें पार्टी से निकाल दिया. अब यही हाल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है.
अब महाविकास आघाड़ी में भी राजेंद्र मुलक की उम्मीदवारी कटने के कारण कार्यकर्ताओं के बीच में विरोध के सुर उठने लगे हैं. जबकी कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों को अभी भी टिकट मिलने की उम्मीद है.
admin
News Admin