राज ठाकरे के समर्थन की जरुरत नहीं, रामदास अठावले बोले- राज्य में महायुति पहले से मजबूत

नागपुर: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महायुति को समर्थन करने का ऐलान किया है। ठाकरे के इस समर्थन पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अठावले ने कहा कि, "महायुति को राज ठाकरे के समर्थन की जरुरत नहीं है। राज्य में महायुति कबहूत मजबूत है।" गुरुवार को अठावले नागपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।

admin
News Admin