अल्पसंख्यक स्कूलों में नहीं पढ़ाई जार ही मराठी! विधानसभा में उठा मुद्दा, विधायक प्रवीण दटके ने ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई की मांग

नागपुर: मध्य नागपुर के विधायक प्रवीण दटके ने महाराष्ट्र विधानसभा में अल्पसंख्यक स्कूलों में मराठी विषय न पढ़ाए जाने और मराठी शिक्षकों की नियुक्ति न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे स्कूलों में मराठी शिक्षकों की नियुक्ति करने और मराठी विषय को नजरअंदाज करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई की जाए। साथ ही दटके ने ‘पवित्र पोर्टल’ के माध्यम से हो रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में विभागीय प्राथमिकता देने की भी मांग रखी।दटके की मांग पर स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भूसे ने आश्वासन दिया कि मराठी विषय न पढ़ाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शिक्षक नियुक्ति प्रणाली में आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

admin
News Admin