अन्न आणि औषध विभाग के सभी पदों पर होगी भर्ती, मंत्री नरहरी झिरवाल ने कहा- मिलावट की जाँच के लिए होगी 28 मोबाईल वैन की खरीद

नागपुर: मंत्री नरहरी झिरवाल (Narhari Sitaram Zirwal) ने अन्न आणि औषध प्रशासन (Food & Drug Administration) में खाली पदों पर को जल्द भरने का ऐलान किया है। झिरवाल ने कहा कि, विभाग में 1271 पदों की स्वीकृति है। वर्तमान में एमपीएससी (MPSC) के माध्यम से 190 पदों को भरा जा रहा है, जल्द ही बचे हुए पदों को भी भरा जाएगा।" इसी के मंत्री ने यह भी कहा कि, जल्द ही विभाग द्वारा 28 मोबाईल वैन खरीदी जाएगी और उन्हें क्षेत्र द्वारा वितरित किया जाएगा जिससे मौके पर मिलावट की जा की जा सकें। झिरवाल शुक्रवार को नागपुर दौरे (Nagpur Tour) पर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।

admin
News Admin