वर्धा में पूर्व महापौर अतुल तराले के नाम पर पोती कालिख, समर्थकों में रोष
वर्धा: पूर्व नगराध्यक्ष डॉ रामदास आंबटकर की स्थानीय निधि से वार्ड नंबर 2 में एक सड़क का भूमिपूजन किया गया. इसके चलते भूमिपूजन का शिलान्यास भी हुआ.
भूमिजन के औपचारिक बोर्ड पर पूर्व महापौर अतुल तराले का भी नाम था। लेकिन समारोह के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने अतुल तराले के नाम पर कालिख पोत दी.
नाराज समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी के तराले ग्रुप ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके चलते वर्धा शहर में कुछ देर तक तनाव का माहौल रहा.
admin
News Admin