मेरे दस्तावेज तैयार, मंत्री धर्मराव आत्राम बोले- आदेश मिलते ही करूँगा नामांकन

नागपुर: गडचिरोली लोकसभा सीट को लेकर महायुति में दावों का दौर जारी है। राज्य सरकार में मंत्री धर्मराव आत्राम लगातार यहाँ से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। इसी बीच आत्राम ने फिर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कहा कि, उनके दस्तावेज तैयार हैं। जैसे ही आदेश आएगा वह नामांकन कर देंगे। आत्राम शनिवार को नागपुर पहुंचे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।

admin
News Admin