Nagpur Budget 2025: मनपा का 5438.61 करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश, आयुक्त ने नहीं लगाया कोई अतिरिक्त टैक्स

नागपुर: मनपा आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5438.61 करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश किया,इस बजट में 698 करोड़ का ओपनिंग बैलेंस रखा गया जबकि 39 करोड़ रूपए क्लोजिंग बैलेंस रहेगा, मनपा ने आगामी वित्तीय वर्ष में 4739.74 करोड़ रूपए की अपेक्षित आय अनुमानित की है. जबकि 5399.05 करोड़ रूपए के खर्च का नियोजन किया है.
आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का सुधारित बजट भी पेश किया जिसमे प्रस्तावित बजट में न केवल कटौती हुई है बल्कि जो बजट प्रस्तावित हुआ है उसमे भी इसका असर साफ दिखाई दिया है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर मनपा की तिजोरी के आंकड़ों का गुणा-भाग लगाकर पेश किये गए बजट में कटौती की गयी है.
आयुक्त अपने बजट में शहर वासियो पर टैक्स के बोझ को बढ़ाने से बचे है,लेकिन अनुमान के मुताबिक मनपा को आय न होने की चुनौती प्रशासक राज में भी जारी है. इसे लेकर आयुक्त का कहना है की उनका प्रयास है की आय के जो स्त्रोत पहले से मौजूद है..उन्हें प्रभावी बनाया जाये। उन्होंने मनपा को आय देने वाले विभागों का टारगेट बढ़ाया है.
बजट पेश करने के दौरान आयुक्त ने नागरिको पर मनपा के बकाये की वसूली के लिए चलाई जा रही योजनाओ का पुरजोर समर्थन तो नहीं किया लेकिन ये भी मनपा की छूट सम्बन्धी योजनाओ को लंबे समय तक चलना अच्छी बात नहीं है फिर भी उन्होंने ग्रीन बिल्डिंग को संपत्ति कर छूट में अधिक लाभ दिए जाने का ऐलान किया है। नागपुर महानगर पालिका व्हाट्सएप के माध्यम से सेवाएं देने की भी तैयारी कर रही है। आयुक्त ने बताया की मनपा न केवल अपनी सम्पत्तियो का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करेगी बल्कि अपनी सम्पत्तियो से आय कैसे बढ़ाये इसे लेकर भी खास ध्यान देगी।
शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में 11 जगहों पर नए चार्जिग स्टेशन पीपीपी मॉडल पर तैयार किये जायेंगे, इसके अलावा शहर में देश लाख नए पेड़ लगाए जाने का भी लक्ष्य मनपा ने सुनिश्चित किया है,आयुक्त ने बताया की नाग नदी परियोजना और आयआयटीएमएस प्रोजेक्ट इसी वर्ष शुरू हो जायेंगे।
इसके साथ ही जलपर्णी से हस्तशिल्प और रोजगार निमिर्ती का प्रकल्प भी शुरू किया जायेगा। मनपा अपनी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगायेगी। आयुक्त ने अपने बजट में मनपा के अधीन आने वाले सभी कामों पर फोकस किया है,टैक्स नहीं बढाकर उनके द्वारा एक बड़ी राहत जनता को दी गयी है।

admin
News Admin