Nagpur Violence: मास्टरमाइंड Fahim Khan के घर पर चला CM फडणवीस का बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
नागपुर: नागपुर हिंसा (Nagpur Riots) में शामिल अपराधियों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कड़ा रूख अपनाया हुआ है। इसी के तहत सोमवार को हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान (Fahim Khan) के आवास पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) ने आरोपी फहीम के यशोधरा नगर (Yashodharanagar) स्थित आवास पर बुलडोजर चलाया गया है। मनपा ने आरोपी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था।
ज्ञात हो कि, नागपुर हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि, नागपुर में हिंसा करने वाले और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जायेगा और ऐसी कार्रवाई की जाएगी की वह भविष्य के लिए एक मिसाल बनेगी। यही नहीं उन्होंने जरुरत पड़ने पर बुलडोजर चलाने की बात भी कही थी।
दो मंजिला घर को किया जमीन दोज
सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब नागपुर महानगर पालिका के अधिकारी अपने लाव लशकर के साथ यशोधरा नगर के संजय बाग़ कॉलोनी स्थित आरोपी फहीम खान के घर पहुंचे। कार्रवाई का विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी इस कार्रवाई के दौरान तैनात किया गया। सबसे पहले बिजली विभाग द्वारा आरोपी के घर में बिजली सप्लाई रोकी गई। इसके बाद बुलडोजर के माध्यम से आरोपी के दो मंजिला घर को तोड़ने का काम शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक मनपा का बुलडोजर आरोपी के घर पर चलता रहा।
कब्ज़ा कर आरोपी ने किया था अवैध निर्माण
कार्रवाई पर बोलते हुए नागपुर मनपा के डिप्टी इंजिनियर सुनील गजभिये ने कहा कि, "हम अवैध निर्माण की एक शिकायत मिली थी। जिसकी जांच हमने की। जिसमें यह पाया गया कि, जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध निर्माण किया गया है। हमने अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर सम्बंधित व्यक्ति को 24 घंटे पहले नोटिस जारी किया था। एमआरटीपी अधिनियम (महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन अधिनियम, 1966) की धारा 53(1) के अनुसार 24 घंटे के लिए नोटिस जारी किया गया था। समयावधि पूरी होते ही अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
रविवार को नागपुर हुआ कर्फ्यू मुक्त
नागपुर में छह दिनों की हिंसा के बाद रविवार को शहर से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया। पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने रविवार को दोपहर तीन बजे से शेष बचे कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया। हालांकि, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती के साथ गश्त जारी रहेगी। इससे पहले 22 मार्च को पचपावली, शांति नगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामवाड़ा थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया था, जबकि 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया था।
admin
News Admin