Nagpur Violence: हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से भी हटाया गया कर्फ्यू, 17 मार्च को हिंसा के बाद 10 थानों में लगाया गया था कर्फ्यू

नागपुर: नागपुर पुलिस ने जनता को बड़ी राहत देते हुए कोतवाली, गणेशपेठ,यशोधरा नगर सहित तहसील थाना क्षेत्र से भी कर्फ्यू हटा दिया है। नए आदेश रविवार दोपहर तीन बजे से लागू हो गए है। ज्ञात हो कि, 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद नागपुर पुलिस आयुक्त ने सम्वेदनशील माने जाने वाले 10 थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसी के साथ शहर अब पूरी तरह कर्फ्यू मुक्त हो गया।
हिंसा और आगजनी के बाद से ही गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, इमामवाड़ा, सक्करदरा, यशोधरा नगर, शांतिनगर, लकड़गंज और पांचपावली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था। इस दौरान सभी क्षेत्रों के बाजारों, स्कूलों सहित प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया था। लगातर बंद से आमजनता को भारी परशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे लोगों द्वारा कर्फ्यू हटाने की मांग की जा रही थी। मांग को देखते हुए शनिवार को पुलिस प्रशासन ने पांच थानों में कर्फ्यू को हटा दिया था। वहीं हिंसा प्रभावित गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील थाना क्षेत्र में सात से 10 बजे करीब चार घंटे की ढील दी थी, जिससे आम जनता अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। हालांकि, यशोधरा थाना में कर्फ्यू लागू रखा गया।
रविवार को नागपुर पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों सहित सभी थानों से भी कर्फ्यू को हटा दिया है। शहर में शांति और स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यह निर्णय लिया। नया नियम दोपहर तीन बजे से लागु हो गया है। इस के साथ अब शहर का का सभी हिस्सा कर्फ्यू मुक्त हो गया है। इस निर्णय से आम जनता को बड़ी राहत मिली है।

admin
News Admin