Nagpur: समय से पहले शुरू हुआ नदियों की सफाई का काम, बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों नदी में उतरी

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) द्वारा नाग नदी (Naag River) के ही साथ शहर की अन्य नदियों की सफाई का काम गर्मी शुरू होने से पहले ही शुरू कर दिया है। नाग नदी की सफाई के लिए बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों को नदी के अंदर उतारा गया है, जिसके माध्यम से नदी के अंदर की गन्दगी और मिटटी को निकाला जा रहा है। 2023 में नागपुर में आयी बाढ़ के बाद नदियों की सफाई को लेकर विशेष तत्परता दिखाई जा रही है।
नाग नदी की सुरक्षा दिवार का काम जारी
2023 सितंबर में आई बाढ़ के कारण नाग नदी में बड़ा नुकसान हुआ है। कई कई जगहों पर नदी की सुरक्षा दिवार टूट गई थी। पिछले एक साल से मनपा द्वारा नाग नदी की सुरक्षा दिवार का काम किया जा रहा है। हालांकि, यह काम अभी आधा ही पूरा हुआ है। इसी के साथ पिली नदी की सुरक्षा दिवार सहित अन्य काम किये जा रहे हैं।

admin
News Admin