नरेंद्र भोंडेकर ने परिणय फुके को बताया अपरिपक्व नेता, कहा- भाजपा विधायक चुनाव से डरे; मुख्यमंत्री से की कंट्रोल करने की मांग

नागपुर: भंडारा जिले में महायुति में बयानबाजी का दौर शुरू है। भाजपा विधायक परिणय फूके के दिए बयान पर शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने पलटवार किया है। भोंडेकर ने कहा कि, परिणय फूके डर गए हैं। उन्हें अभी तक भंडारा की राजनीति समझ नहीं आई है, अगर आती तो वह ऐसे बयानबाजी नहीं करते। फूके को अपरिपक्व बताते हुए भोंडेकर ने मुख्यमंत्री फडणवीस और बवानकुले से उन्हें कंट्रोल करने की मांग की है। वहीं भोंडेकर ने आगामी स्थानीय स्वराज संस्था और निकाय चुनाव में शिवसेना की भूमिका भी स्पष्ट की।

admin
News Admin