सावनेर उपनिबंधक कार्यालय की लापरवाही उजागर, दफ्तर से अधिकारी नदारद, भड़के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले

नागपुर: सावनेर तहसील के उपनिबंधक (श्रेणी-1) कार्यालय की अव्यवस्था पर राजस्व मंत्री और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे का गुस्सा फूटा। धापेवाड़ा दौरे के दौरान अचानक निरीक्षण में उन्हें दफ्तर खाली और अनधिकृत लोग कामकाज करते मिले। इस पर उन्होंने निबंधन महानिरीक्षक को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
सावनेर के उपनिबंधक (श्रेणी-1) कार्यालय की अव्यवस्था और लापरवाही ने प्रशासनिक कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को धापेवाड़ा दौरे के दौरान राजस्व मंत्री एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने अचानक निरीक्षण किया, जहां उन्हें कार्यालय की स्थिति देखकर गुस्सा आ गया।
निरीक्षण में पाया गया कि पूरे दफ्तर में केवल एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी मौजूद था, जबकि अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह नदारद थे। इतना ही नहीं, दफ्तर में अनधिकृत लोग खुलेआम कामकाज करते दिखाई दिए। इस बदइंतज़ामी पर मंत्री बावनकुळे ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा, “आख़िर इससे भी बदतर अनुभव आम जनता को और कौनसा मिलेगा?
उन्होंने मौके से ही राज्य के निबंधन महानिरीक्षक एवं मुद्रांक नियंत्रक रविंद्र बिनवडे से बात कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने भी मंत्री से अपनी शिकायतें साझा कीं। लोगों ने कार्यालय की सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और कर्मचारियों के व्यवहार पर सवाल उठाए। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री बावनकुळे ने जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर और एसडीपीओ सागर खर्डे को त्वरित जांच कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

admin
News Admin