लवजिहाद और लैंडजिहाद के खिलाफ नितेश राणे की रैली, अमोल मिटकरी को दी सलाह
अकोला: अकोला जिले के निंबा फाटा में लवजिहाद और लैंडजिहाद के खिलाफ नितेश राणे की रैली का आयोजन हुआ. मीडिया से बात करते हुए राणे ने एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी को समझाने की बात कही.
नितेश राणे ने कहा कि अमोल मिटकारी उनके पुराने आदमी हैं और वे उन्हें समझा देंगे. नितेश राणे ने उन्हें घर पर बैठने के बजाय जिले में क्या चल रहा है उस पर ध्यान देने की सलाह दी. राणे ने कहा कि मीडिया से बात करने की बजाय उन्हें मुझे कॉल करके बात करनी चाहिए.
वक्फ बोर्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बोर्ड जल्द ही बंद हो जाएगा. वहीं, वैभव नाइक की चेतावनी पर नितेश राणे बोलने से बचते रहे.
admin
News Admin