परिवार के साथ नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, नाती भी रहे मौजुद

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम के सात लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर यह मुलाकात हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री की पत्नी, छोटा बेटा, बहु और नाती भी मौजुद रहे। ज्ञात हो कि, 2019 के लोकसभा के चुनाव बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने गडकरी के परिवार से मुलाकात की है।
उल्लेखनीय है कि, पीछले कई समय से केंद्रीय मंत्री गडकरी और प्रधानमंत्री के बिच सब सही नही चलने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है। हालंकि, गडकरी द्वारा इन खबरों को केवल अफवाह बताते रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद गाहे बगाहे दोनो नेताओं के बिच सब ठीक नही होनी की खबरें चलती रह रही हैं।
मुलाकात से कई संदेश देने की कोशिश
दोनो नेताओं के बिच सब सही नही होने के साथ साथ कोल्डवार भी शुरू होने की बात सामने आई थीं। वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी दल गडकरी को लेकर पीएम पर निशाना साधते रहे हैं। वहीं गडकरी के बयानों को भी प्रधानमंत्री के खिलाफ खूब इस्तेमाल किया, इस कारण सरकार को थोड़ा असहज महसूज करना पड़ा है। वहीं इस मुलाकात से दोनो नेताओं द्वारा लगाए कायासो को समाप्त कर दिया। जिसमें दोनों के बीच सब सही नही है।

admin
News Admin