नागपुर से नितिन गडकरी या विकास ठाकरे? UCN News के सर्वे में हैरान करने वाली जानकारी आई सामने

नागपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नागपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। नागपुर लोकसभा देश की उन हाई प्रोफ़ाइल सीटों में से एक है, जिसपर देश भर की नजर गड़ी हुई है। भाजपा ने एक बार फिर यहां से कद्दावर नेता और हेवीवेट मंत्री नितिन गडकरी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पश्चिम नागपुर के विधायक और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार नागपुर से चुनावी मैदान में हैं। 27 मार्च को नामांकन भरने के बाद केंद्रीय मंत्री लगातार प्रचार में लगे हुए हैं। वह लोकसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं से आगामी चुनाव में पांच लाख से ज्यादा वोटों से जिताकर भेजने का आवाहन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ठाकरे ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सुबह से लेकर रात तक वह जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
एक तरफ जहां गडकरी पांच लाख से ज्यादा वोटों से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ठाकरे भी देश में बदलाव की शुरुआत नागपुर से करने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। दोनों उम्मीदवारों के दावे-प्रतिदावे के बीच जनता भी अपने मुद्दों को लेकर तैयार है। चुनाव में जनता के रुझान को समझने और उम्मीदवारों में से कौन उम्मीदवार मजबूत दिखाई दे रहा, चुनाव में कौन आगे है, किसके जितने की संभावना ज्यादा है? यह जानने का प्रयास यूसीएन न्यूज़ द्वारा किया गया है।
जनता का मूड समझने के लिए यूसीएन न्यूज़ ने अपने सोशल मीडिया पर सर्वे किया। जिसमें जनता से आगमी चुनाव में कौन जीत रहा ऐसा सवाल किया । यूसीएन के इस सर्वे को जनता का बड़ा समर्थन मिला। तमाम सोशल मीडिया पर 13 हजार से ज्यादा नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
Youtube पर 11 हजार लोगों ने लिया भाग
यूसीएन ने नागरिकों से आगामी चुनाव में "नागपुर लोकसभा सीट से कौन जीत रहा चुनाव" यह सवाल किया। इसी के साथ तीन ऑप्शन दिए। जिसमें पहला विकल्प केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दूसरा विकास ठाकरे और तीसरा दोनों में से कोई नहीं। यूट्यूब पर करीब 11 हजार लोगों ने प्रतिक्रिया दी। जिसमें से 59 प्रतिशत लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम का समर्थन किया। वहीं 38 प्रतिशत ने विकास ठाकरे के जीत का दावा किया और तीन प्रतिशत लोगों ने दोनों उम्मीदवारों को नकार दिया।
Facebook, Instagram पर 1546 लोगों ने दिया वोट
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 1546 लोग इस सर्वे में शामिल हुए। जिनमें से 73 प्रतिशत यानि 1123 लोगों ने गडकरी के नाम पर मुहर लगाई। वहीं 373 यानी लोगों ने ठाकरे को आगामी चुनाव में आगे बताया। इसी के साथ 50 लोग दोनों के नाम पर असहमत दिखे।
19 अप्रैल को मतदान और चार जून को परिणाम
इस सर्वे के अनुसार, गडकरी नागपुर से हैट्रिक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस जिस मुकाबले की उम्मीद कर रही थी उसमें पिछड़ते हुए दिख रही है। हालांकि, मतदान में अभी भी 15 दिन बचे हुए हैं, वहीं चार जून को असली परिणाम सामने आएंगे।

admin
News Admin