केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर पहुंचे नितिन गडकरी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जंगी स्वागत

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को तीसरी बार मंत्री बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने गडकरी को लगातार तीसरी बार केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। मंत्री बनने के बाद गुरुवार को गडकरी पहली बार नागपुर पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जंगी स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के इस स्वागत के लिए गड़करी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
गडकरी लगातार तीसरी बार नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। उन्होंने अपने प्रतिध्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को 1.37 हजार से ज्यादा वोटो से हराया। नागपुर से सांसद निर्वाचित होने के बाद नौ जून को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में गठित मोदी 3.0 सरकार में उन्हें मंत्री के तौर पर शपथ ली। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उन्होंने राजमार्ग और परिवहन मंत्री बनाया गया है।
सरकार बनने के बाद और मंत्री की शपथ लेने के बाद गडकरी गुरुवार को पहली बार नागपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमा हुए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गडकरी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। वहीं एयरपोर्ट पर आने एक बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
जनता का प्रेम और विश्वास पूंजी
इस दौरान बोलते हुए गडकरी ने कहा कि, "जनता का प्रेम और विश्वास किसी भी राजनीति के लिए पूंजी होती है। और मई भाग्यवान हूँ कि, नागपुर की जनता ने तीसरी बार मुझे चुनकर दिया है। मैंने कभी जाती, धर्म और पंथ को लेकर काम नहीं किया। सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास उसी बात पर काम किया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं ये मनाता हूँ कि, नागपुर की जनता मेरी है और मैं नागपुर की जनता का हूँ। जनता की जो भी अपेक्षा है उसे मैं पूरा करूँगा। अभी तक जो काम हुआ है उससे ज्यादा काम कर के हम उसे लौटने का काम करेंगे।"

admin
News Admin