बयानबाजी के साथ अब पोस्टरबाजी; फडणवीस के समर्थन में लगे पोस्टर, अनिल देशमुख को बताया 'वसूली बुद्धि'

नागपुर: अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच शुरू आरोप प्रत्यारोप का दौर अब पोस्टर बैनर तक पहुंच गया है। भाजपा युवा मोर्चा (Bhartiya Janta Yuva Morcha) ने देशमुख के खिलाफ एक बैनर लगाया है, जिसमें देशमुख को वसूली बुद्धि और फडणवीस को विकास वृत्ति बताया है। शहर के रामनगर चौक (Ramnagar Square) पर लगे इस पोस्टर से दोनों नेताओं के बीच शुरू संघर्ष और तेज होने की संभावना है।

admin
News Admin