logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राईक, नागपुर की जनता ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने का मनाया जश्न


नागपुर: भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रुप से ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर मिसाईल दाग कर आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला दिया। भारत की इस कार्रवाई से देशभर में खुशी का माहौल है। लोग सेना की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। नागपुर में भी ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने का जश्न मनाया गया। लोग तिरंगा झंडा लेकर खड़े हुए और भारतीय सेना सहित जवानों के समर्थन में घोषणाएं की। 

भारत ने मंगलवार रात को डेढ़ बजे के करीब पाकिस्तान के नौ ठिकनो पर मिसाइल से हमला कर दिया। यह हमला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद, वाघ, कोटली, गुलपुर, भींभर सहित पाकिस्तान के सियालकोट, मुरीदके, चक अमरु और बहावलपुर में किए। भारत ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया। वहीं भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अजहर मसूद के ठिकानों पर भी भारत ने मिसाइल मार कर मिट्टी में मिला दिया। भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जानें की खबर है, वहीं अस्पतालों में आतंकियों की इलाज के लिए भीड़ लगी हुई है। 

आधी रात में हुई भारत की इस कार्रवाई की जानकारी भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर दी। भारत की इस कार्रवाई की जानकारी कुछ ही मिनटों में देश भर में फैल गई। देश के कई जगह रात में ही जश्न मनाया गया। वहीं सुबह होने पर तमाम लोग भारत और सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए जमा हुए और समर्थन में नारे लगाए। 

उपराजधानी नागपुर में भी नागरिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने का जश्न मनाया। बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और भारतीय तिरंगा लेकर ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने की खुशी मनाई। इस दौरान सभी ने भारत सरकार सहित तीनों सेनाओं के समर्थन में जय घोष के नारे लगाए। इस जश्न में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। 

धर्म पूछकर की थी पर्यटकों की हत्या

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर हत्या की थी। आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शमिल था। यहीं नहीं आतंकियों ने नवविवाहिता के सामने उनके पतियों की हत्या करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को यह बताने को कहा था। आतंकियों के इस क्रूर हत्याकांड से देश भर में गुस्सा और रोष था। नागरिक भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान सहित इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।