logo_banner
Breaking
  • ⁕ प्रशासन द्वारा समय पर लिया गया सुओ मोटो, राजुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण को रोकने में सफल ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध रेती तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ नागपुर में 'I LOVE Muhammad' की दस्तक; ताजबाग इलाके में लगे बैनर, पुलिस जाँच शुरू ⁕
  • ⁕ Bhandara: विधायक के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा; विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता नीचे गिरे ⁕
  • ⁕ विदर्भ में 1 से 5 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट; किसानों की चिंता बढ़ी ⁕
  • ⁕ ‘लाडली बहन योजना’ लाभार्थियों को तकनीकी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना, ई-केवाईसी प्रक्रिया में समस्या से महिलाओं में नाराजगी ⁕
  • ⁕ राज्य में अतिवृष्टि से हुआ 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- अकाल के दौरान किये जाने वाले सभी उपाए किये जाएंगे लागु ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: श्रीरामसागर जलाशय से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी, गढ़चिरोली के सिरोंचा में बाढ़ आने की आशंका ⁕
  • ⁕ Yavatmal: यवतमाल के वणी में आदिवासी समाज का भव्य आरक्षण बचाव मोर्चा ⁕
  • ⁕ पश्चिम विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ में विलय, विधायक सुधाकर अडाबले ने निर्णय का किया स्वागत ⁕
National

एक चुटकी सिंदूर की कीमत, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान सहित दुनिया को दिखाई


नई दिल्ली: पहलगाम में पर्यटकों पर किए हमले और हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा और रोष था। आम जनता इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे थे। हमले के 15 दिन बाद मंगलवार रात को भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन 'सिंदूर' चलाकर 22 अप्रैल के हमले का बदला ले लिया। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर मिसाइल दाग कर आतंकी और उनके सरगनाओं को मिट्टी में मिला दिया। जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों पर भी एयर स्ट्राईक की गई।

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरान घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर लोगों पर गोलियां चलाई। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। आतंकियों ने जिन्हे मारा था उसमें नई नई शादी करने वाले जोड़े भी थे। यही नहीं आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पतियों की हत्या की और कहा कि, जाओ मोदी को बता देना... आतंकी हमले के बाद एक तस्वीर सामने आई जिसमें नव विवाहिता अपने पति के लाश के पास बैठी हुई है।

इस आतंकी हमले ने देश को झगझोर कर रख दिया। देशवासियों में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा और रोष था। लोग सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं जब यह हमला हुआ उस समय पीएम अपने दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर थे, हमले की जानकारी मिलते ही पीएम अपना दौरा अधूरा छोड़ वापस भारत लौट आए। 

भारत लौटने के बाद पीएम मोदी ने लगातार सेनाओं सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठक की। इस दौरान हमले का बदला किस तरह लेना है और कैसे लेना है यह तय किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छुट दी और कहा कि, बदला कैसे लेना है यह सेना तय करें। हमले के 15 दिन बाद तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में बैठकर भारत में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकी और उनके सरगनाओं को मिट्टी में मिला दिया। 

नौ ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राईक 

मंगलवार रात को भारत ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राईक किया। सभी हमले भारत में बैठकर किए गए। यह मिसाइल हमले न केवल आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर किए गए बल्कि आतंकियों के सरगनाओं पर भी किए गए। भारत ने बहावलपुर स्थित जैश ए मोहम्मद  और लश्कर ए तैयबा के हेड क्वार्टर पर मिसाइल से हमला कर उसे जमीदोज कर दिया। इसी के साथ आतंकी अजहर मसूद के ठिकानों पर भी मिसाईल से हमला किया गया है। 

जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई है।

कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को लक्षित किया गया है। हमारे कार्य प्रकृति में केंद्रित, मापा और गैर- तनावपूर्ण रहे हैं। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम का परिचय दिया है।

ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।