संजय गायकवाड़ का बड़ा दावा- 2029 तक मोदी को कोई हटा नहीं सकता, महायुति एकजुट
नागपुर: शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gayaikwad) ने देश और राज्य की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मौजूदा हालात में ऐसा कोई माहौल नहीं है जिससे यह लगे कि देश या राज्य की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है। गायकवाड़ के मुताबिक बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) पूरी तरह एकजुट हैं और महायुति सरकार (Mahayuti Government) के पास 332 विधायकों का स्पष्ट बहुमत है।
संजय गायकवाड़ ने प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2029 तक नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से कोई हटा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि जब शरद पवार राजनीति में सक्रिय थे, तब मराठी प्रधानमंत्री बनने की संभावना थी, लेकिन अब ऐसा कोई विकल्प मौजूद नहीं है। गायकवाड़ का दावा है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 2042 तक की दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर ली है और सभी सर्वे इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह का स्टिंग ऑपरेशन इस सियासी गणित को प्रभावित नहीं कर सकता।
अलग विदर्भ पर साफ रुख
अलग विदर्भ की मांग को लेकर संजय गायकवाड़ ने दो टूक कहा कि शिवसेना कभी भी अलग विदर्भ का समर्थन नहीं करती। पार्टी का स्पष्ट स्टैंड एकजुट महाराष्ट्र का है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अलग विदर्भ की संभावना नहीं है। गायकवाड़ ने सवाल उठाया कि अगर विदर्भ अलग हो गया तो क्या देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बन पाएंगे? उन्होंने कहा कि अगर फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो अलग विदर्भ बनने की स्थिति में उन्हें क्या मिलेगा। गायकवाड़ के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस भी अलग विदर्भ की दिशा में कोई कदम नहीं उठाएंगे।
अमित शाह से बगावत पर हुई थी चर्चा
शिवसेना में हुई बगावत को लेकर संजय गायकवाड़ ने कहा कि उस समय उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की थी। गायकवाड़ के मुताबिक, इसी वजह से अमित शाह एकनाथ शिंदे का सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि शिंदे को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं, प्रकाश अंबेडकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गायकवाड़ ने कहा कि अमित शाह का रोल किसी को इस्तेमाल कर फेंकने का नहीं है। जो लोग ऐसा सोचते हैं, वह उनका व्यक्तिगत नजरिया है।
मनपा चुनाव: कल से एक्शन मोड में महायुति
नगर निगम चुनाव को लेकर संजय गायकवाड़ ने बताया कि महायुति में शामिल सभी दल कल से पूरी तरह एक्शन मोड में आ जाएंगे। पार्टी ने सभी स्तरों पर जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता कल ही लागू होने की संभावना है, जिसके साथ ही नगर निगम चुनाव की लड़ाई औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। गायकवाड़ ने कहा कि तैयारी पूरी है और अब विपक्ष के मैदान में उतरने का इंतजार है।
विधानसभा सत्र से किसानों को राहत
विधानसभा सत्र को लेकर संजय गायकवाड़ ने कहा कि इस दौरान रेवेन्यू डिपार्टमेंट और किसानों से जुड़े कई अहम विधेयक पारित किए गए हैं। जो कानून किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रहे थे, उनमें बदलाव से अब किसानों को काफी राहत मिलेगी। गायकवाड़ ने कहा कि यह सत्र किसानों और राजस्व विभाग दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा।
admin
News Admin