फ़ोन टैपिंग मामला: विजय वडेट्टीवार ने सीबीआई पर लगाया दोषियों को बचाने का आरोप, बावनकुले ने किया पलटवार

नागपुर: फ़ोन टैपिंग मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट सब्मिट कर दी है। इस रिपोर्ट में जाँच एजेंसी ने डाटा लिक करने वाले को नहीं ढूंढ पाने की बात कही है। सीबीआई के इस रिपोर्ट पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हुए इस मामले में शामिल आरोपियों को सहायता करने का आरोप लगाया है। वडेट्टीवार के इस आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जवाब दिया है। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि, “वडेट्टीवार को आलाकमान को दिखाना है कि, राज्य में वह कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हैं।”
क्या कहा था विजय वडेट्टीवार ने?
सीबीआई रिपोर्ट पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, "यह सीबीआई की हार है। दुनिया में सीबीआई का नाम था। वह संस्था ऐसी बात कह रही है मतलब वह आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। सीबीआई पर अब जनता का विश्वास नहीं रह गया है। देश की प्रमुख जांच संस्था अब कठपुतली बन गई है। वह सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर काम करने वाली संस्था हो गई है।
आलाकमान को दिखाना है मैं सबसे बड़ा नेता
कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "वडेट्टीवार अभी नए-नए नेता प्रतिपक्ष बने हैं। उन्होंने दिल्ली में बैठे आलाकमान को दिखाना पड़ रहा है मैं सबसे ज्यादा एक्टिव और बड़ा नेता कांग्रेस पार्टी में हूँ। वहीं विरोधी पक्ष नेता होने के कारण उन्हें कुछ बातें कहनी पड़ती है। जो जनता को भी समझ नहीं आती। जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं दिखाया तो कल देश में कुछ नहीं रहेगा। लोग और भ्रष्टाचार करेंगे और अपना घर भरेंगे। देश में दारु, भू और रेत माफिया तैयार होंगे।

admin
News Admin