फडणवीस के बयान पर सियासत गरमाई, अनिल देशमुख ने पूछा- अब क्यों न मांगा जाये इस्तीफा?

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Dcm Devendra Fadnavis) द्वारा दिए एक बयान को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातर फडणवीस पर हमलावर है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने फडणवीस के बयान पर सवाल उठाये हुए हमला बोला है। इस के साथ यह भी पूछा कि, अब इस्तीफा क्यों न मांगा जाये।
मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए देशमुख ने लिखा, "देवेन्द्र जी, अभी कुछ दिन पहले ही आपने कहा था कि अगर गाड़ी के नीचे कुत्ता भी आ गया तो विपक्ष इस्तीफे की मांग करेगा... आज गरीब परिवार के दो बच्चें अमीर की कार के नीचे कुचल दिये गये, और जिसने ये दोनों जाने ली उसे आपके सिस्टम ने पिज्जा बर्गर खिलाया, दस घंटे के भीतर उसकी जमानत भी करवा दी (वो भी रविवार के दिन)। देवेन्द्र जी, अब आप ही बताइए कि हम गृह मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांगे?"
फडणवीस ने क्या दिया था बयान?
ज्ञात हो कि, ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर की फरवरी में हत्या कर दी गई थी। मॉरिस नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी और खुद को मार डाला। वहीं इसके बाद उल्हासनगर में एक बीजेपी विधायक ने पुलिस स्टेशन पर फायरिंग की थी। इन घटनाओं को लेकर विपक्ष कानून-व्यवस्था का मुद्दा बनाकर फडणवीस को एक निष्क्रिय गृहमंत्री बताते हुए उनसे इस्तीफा मांगा था। विपक्ष के आरोपों को जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा था कि, विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग राजनीतिक है। विपक्षी दल की स्थिति यह है कि अगर गाड़ी के नीचे कुत्ता भी आ जाए तो वे गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे।"

admin
News Admin