विजय वडेट्टीवार पर राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कसा तंज, कहा - वडेट्टीवार का मानसिक संतुलन था खराब
 
                            अकोला: प्रदेश के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के मुख्यमंत्री बदलने वाले बयान का उत्तर दिया है. पाटिल ने ये कहते हुए तंज कैसा है कि कुछ राजनेताओं का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है.
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बयान दिया था कि 10 जनवरी के बाद नवरदेव बदल जाएंगे। यानि कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बदल जाएंगे। इसी का उत्तर देते हुए विखे पाटिल ने यह बात कही. 
पाटिल ने कहा, “वडेट्टीवार का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया था. मौजूदा सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच हुई मुलाकात का कोई और संदर्भ नहीं था.”
पाटिल ने कहा कि राजनीति में नेताओं का आपस में मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. चाहे वो पक्ष के हों या विपक्ष के. उन्होंने कहा कि नेता तो आपस में मिलते ही हैं.  
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin