विधानसभा में उठा रामझूला हिट एंड रन केस, अनिल देशमुख ने पुलिस पर लगाए आरोप, गृहमंत्री से गहन जाँच करने की मांग

नागपुर: नागपुर के रामझूले पर हुए एक्सीडेंट का मुद्दा आज शुक्रवार को विधानसभा में उठाया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और काटोल विधायक अनिल देशमुख ने यह मुद्दा उठाया गया। इस दौरन उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था सहित पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। देशमुख ने मामले पर पुलिस और आरोपियों के बीच मिलीभगत की बात कही। इसी के साथ उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले की गहनता से जाँच जाँच की मांग भी की। जिसपर फडणवीस ने मामले की गहनता से जाँच करने और पीड़ित को न्याय देने की बात कही।
विधानसभा के दूसरे दिन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सवाल पूछे गए। इसी दौरान नागपुर में हुई हिट एंड रन मामले को उठाते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि, "शहर के रामझूला ब्रिज पर ऋतू मालू नामक महिला ने शराब के नशे में गाडी चलाते हुए दो युवाओं को उड़ा दिया। जहां दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसे सात घंटे बाद आरोपी का ब्लड सैंपल लिया गया और उसे घर जाने दिया गया।"
पुलिस पर आरोप लगते हुए देशमुख ने कहा कि, "घटना के बाद तत्कालीन पुलिस थाना प्रमुख और आरोपी महिला के पिता पहुंचे और दोनों के बीच मेल मिलाब हुआ। इसके बाद कार से शराब की बोतलों को फेंक दिया गया। यही नहीं फोरेन्स्क टीम ने बिना जाँच किये गाड़ी को छोड़ दी।" यही नहीं देशमुख ने गिट्टीखदान सहित दिघोरी स्थित हुए हिट एंड रन मामले को लेकर सवाल उठाया। इसी के साथ उन्होंने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले की गहनता से जाँच करने और पीड़ितों को न्याय सहित सहायता देने की मांग की।
मामले की होगी गहनता से जाँच
सवाल पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि, "सभी मामलों की गहनता से जाँच की जाएगी और न्याय देने का काम किया जाएगा।" इसी के साथ गिट्टीखदान हादसे की पीड़ित ममता अदमाने को हरसंभव सहायता देने की बात गृहमंत्री ने दी।

admin
News Admin