असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण का विजयदशमी पर दहन, जय श्री राम के नारे से गूंजा शहर

नागपुर: असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण का विजयदशमी पर देशभर में दहन किया गया। नागपुर में हर साल की तरह इस साल भी सनातन धर्म युवक सभा ने रावण दहन उत्सव मनाया। कस्तूरचंद पार्क में जय श्री राम के जयकारों के बीच रावण मेघनाद और कुंभकरण का दहन किया गया। रावण दहन देखने के लिए भारी संख्या में नागरिक उमड़े।

admin
News Admin