Bhandara: तुमसर में राष्ट्रवादी अजित पवार गुट में बगावत, तहसील अध्यक्ष धनेंद्र तुरकर ने पद से दिया इस्तीफा, 25 को भरेंगे नामांकन

भंडारा: जिले की तुमसर विधानसभा में अब बगावत देखने को मिलेगी. राजू कारेमोरे तुमसर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी अजित पवार गुट के विधायक हैं. इस बार फिर एनसीपी ने करेमोर को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर पार्टी में नाराजगी है.
2019 कारेमोरे ने कहा था कि वह का चुनाव दोबारा नहीं लड़ेंगे. लेकिन इस चुनाव में उम्मीदवारी मिलने के बाद तहसील अध्यक्ष धनेंद्र तूरकर ने पार्टी की नाक में दम कर दिया है.
अब वे पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह भी चेतावनी दी गई है कि उनके वर्तमान कार्यकर्ता भी इस्तीफा दे देंगे. इस वजह से चुनाव में बगावत से एनसीपी उम्मीदवार को नुकसान जरूर होगा.

admin
News Admin