Video: मल्लिकार्जुन को लेकर जेडीयू विधायक ने कहा- नितीश कुमार को बनाओ PM, खड़गे-फडगे को कोई नहीं जानता

पटना: इंडियागठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए दलित चेहरे के साथ बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 'इंडिया' की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में कुछ प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है. हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने सीधे तौर पर इस प्रस्ताव से इनकार नहीं किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 'पहले हम साथ मिलकर जीतेंगे, फिर प्रधानमंत्री पद के बारे में सोचेंगे.'
इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का इंडिया अलायंस के कुछ दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं कई पार्टियां अपने प्रमुख नेता के नाम का जिक्र कर रही हैं. एक तरफ जहां सभी विपक्षी दलों को भारत अघाड़ी नाम से एक छत के नीचे एकजुट करने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कई दलों के बीच मतभेद के चलते गठबंधन में तकरार भी शुरू हो गई है. वहीं भारत के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. जनता दल यूनाइटेड ने भारत अघाड़ी के गठन के बाद से ही पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर प्रचारित किया है.
भारत अघाड़ी को बनाने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने ही पहल करते हुए देशभर के कई दलों के नेताओं से चर्चा की और सभी दलों को एकजुट करना शुरू किया. कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी के इसमें आने के बाद नीतीश कुमार किनारे हो गए और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नाम की चर्चा होने लगी. लेकिन जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के नेता अभी भी नीतीश कुमार का नाम ले रहे हैं.
इस बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार हैं. देश की जनता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं जानती. पत्रकारों द्वारा इसका जिक्र शुरू करने के बाद कुछ लोग खड़गे को पहचानने लगे हैं. साथ ही अब उनका नाम कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर भी सुनने को मिल रहा है. लेकिन नीतीश कुमार को देश भर में लोग जानते हैं. खड़गे को कोई नहीं जानता. कुछ लोग खड़गों को जानते हैं, आम जनता उन्हें नहीं जानती। इसलिए नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री होंगे, क्योंकि उन्हें पूरा देश जानता है."

admin
News Admin