Nagpur: 31 मार्च को खुलेगा अंबाझरी पुल का दूसरा हिस्सा, लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

नागपुर: शहर के अंबाझरी तालाब के सामने तैयार किये जा रहे नए ब्रिज का दूसरा हिस्सा 31 मार्च से खोल दिया जायेगा,2023 में नागपुर आयी बाढ़ के बाद इस जगह पर स्थित ब्रिज को तोड़कर नए ब्रिज को बनाये जाने का काम किया गया,जिसका एक हिस्सा पहले ही खोला जा चुका है जबकि दूसरे हिस्से को 31 मार्च तक खोलने का दावा सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग द्वारा किया गया है. खास है की जिस तरह से नागपुर में बाढ़ के हालातो को लेकर चर्चा हुई ठीक उसी तरह इस ब्रिज की वजह से शहर के कई हिस्सों में बनी ट्रैफिक जाम की समस्या की भी खासी चर्चा हुई.
नागपुर में आयी बाढ़ के बाद तालाब के ओवर फ्लो पोंइट के ठीक सामने स्थित ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज तैयार किया जा रहा है. इस ब्रिज एक एक हिस्सा पहले ही शुरू किया जा चुका है जबकि दूसरा हिस्सा 31 मार्च से शुरू हो जायेगा,हिंगणा को शहर से और शहर के भीतर के कई हिस्सों को आपस में जोड़ने के लिए ये ब्रिज बड़ा महत्वपूर्ण है.
नए ब्रिज के काम के चलते कई दिनों तक नागरिको को ट्रैफिक डायवर्जन के ही साथ जाम समेत कई तरह की दिक्कतों का लंबे समय तक सामना करना पड़ा है. नए ब्रिज के निर्माण कार्य में हुई देरी भी चर्चा के केंद्र में रही थी अब पी डब्लूडी की नई डेडलाइन अगर सही साबित होती है तो इससे यहाँ से आवगमन करने वाले नागरिको को बड़ी सहूलियत होगी।

admin
News Admin