रामटेक लोकसभा सीट लड़ेगी शिवसेना, बावनकुले बोले- प्रधानमंत्री मोदी को जिताने अडसुल और कडु करेंगे काम
नागपुर: रामटेक लोकसभा सीट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में रामटेक सीट शिवसेना पर है, इसलिए वहां वहीं अपना उम्मीदवार उतारेगी। शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने यह बात कही। वहीं अमरावती सीट पर उन्होंने कहा कि, यह सीट हमारी है और यहाँ हमारा ही उम्मीदवार होगा।
बावनकुले ने कहा, "अमरावती सीट बीजेपी के पास है. हम सौ फीसदी इस सीट पर बीजेपी के सिंबल पर लड़ेंगे और महागठबंधन के सभी नेताओं के साथ मिलकर हम यह सीट जीतेंगे। अमरावती सीट पर साथियो में उठ रहे मतभेद को लेकर पूछे सवाल पर भाजपा अध्य्क्ष ने कहा, "अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में कुछ मतभेद हैं, बच्चू कडु या अडसुल में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन बच्चू कडू और अडसुल मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।"
admin
News Admin