उनसे कहें पेड़े बांटे, देखें हसीन सपने, ऐसी कहानियां हम सभी ने सुनी है: सुधीर मुनगंटीवार
नागपुर: महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक मामले, मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने नाना पटोले को जवाब देते हुए कहा है कि किसी के हसीन सपने से भाजपा पर कोई असर नहीं होने वाला।
मंत्री ने कहा, “उनसे कहें कि पेड़े बांटे। ऐसे सपने सजाने से उन्हें आनंद मिलता है तो आनंद लें। ऐसे हसीन सपने देखने वालों की कहानियां तो हम सब ने सुनी ही है।”
वहीं, अन्य नेताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई भी वक्तव्य गंभीरता से करना चाहिए। आपके वक्तव्यों में गंभीरता होनी चाहिए, जो नजर नहीं आती. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा वातावरण हो गया है कि गंभीरता से कोई वक्तव्य ही नहीं करता।
admin
News Admin