सावनेर तहसील के कोंदेगांव स्थित वनभूमि पर अतिक्रमण का खड़ा किया धार्मिक ढांचा, विधायक दटके ने विधानसभा में उठाया मुद्दा; अवैध ढांचे को हटाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

नागपुर/मुंबई: वनभूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा राज्य में बेहद गंभीर होती जा रही है। अतिक्रमणियों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करते है और उसपर धार्मिक ढांचा खड़ा कर देते हैं। इसी के तहत मंगलवार को मध्य नागपुर विधायक प्रवीण दटके (Pravin Datke) ने सावनेर तहसील के कोंदेगांव स्थित वन विभाग (Forest Property) की जमीन पर अतिक्रमण कर धार्मिक ढांचा खड़ा करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया। इस दौरान दटके ने अतिक्रमण को हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा विधायक के सवाल पर वन मंत्री गणेश नाईक (Ganesh Naik) ने जाँच करने और फौजदारी मामला दर्ज करने की बात कही।

admin
News Admin