जो ओबीसी समाज की भूमिका होगी वही मेरी भी होगी: विजय वडेट्टीवार
नागपुर: कल सरकार द्वारा लाठीचार्ज में घायल हुए निर्दोष लोगों से माफी मांगने वाली बात पर नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मुझे खुशी है उन्होंने माफी मांगी लेकिन इससे यह भी स्पष्ट होता है कि यह लाठीचार्ज सरकार द्वारा ही प्रायोजित था.
उन्होंने कहा कि एसपी ने आदेश दिया इसका मतलब यह आदेश सरकार ने दिया है. फडणवीस ने मांगी है इसकी मुझे खुशी है. ओबीसी समाज की जो भूमिका है वही मेरी भूमिका है. ओबीसी के आरक्षण में बढ़ोतरी करनी चाहिए यही हमारी मांग है.
उन्होंने कहा, “बावनकुले अलग बात करते हैं, सरकार अलग बात करते हैं. आप मराठा समाज और ओबीसी में मदभेद न फैलाएं. लोगों को फंसाने का काम न करें, दो पक्षों में विवाद न उत्पन्न करें.”
admin
News Admin