शालार्थ आईडी घोटाला फिर विधानसभा में गूंजा, शिक्षा मंत्री ददभूसे ने राज्य भर के लिए एसआईटी बनाने की घोषणा

मुंबई/नागपुर: पूर्व विदर्भ को हिला देने वाले शालार्थ आईडी घोटाले की जांच लगातार जारी है। हालांकि, इस घोटाले की जड़ें केवल पूर्व विदर्भ तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह पूरे महाराष्ट्र में फैला हुआ है। घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों से भी मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को यह मुद्दा विधानसभा में गूंज उठा। सभी राजनीतिक दलों के विधायकों ने मामले की गहन जांच की मांग की। विधायकों की मांग पर स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने राज्य स्तरीय एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित करने की घोषणा की और साथ ही रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

admin
News Admin