आज होने वाली महायुति की बैठक फिर हुई रद्द, कार्यवाह सीएम एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होना बना वजह
मुंबई: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ विधि होने वाली है। लेकिन उससे पहले प्रदेश की राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। इस बीच मंगलवार को होने वाली महायुति की बैठक एक बार फिर से रद्द हो गई है। कार्यवाह सीएम एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से बैठक टाली गई है।
न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरा देश अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम जानना चाहता है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक नए सीएम के नाम का एलान नहीं सका है। अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन कोई भी स्पष्ट कहने को राजी नहीं है। इस बीच मंगलवार को मुंबई में महायुति के तीनों प्रमुख घटक दल के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली थी। लेकिन ये बैठक भी कैंसिल हो गई। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से बैठक टाल दी गई।
एकनाथ शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ है। पिछले सप्ताह वो थाने से अपने पैतृक गांव दरेगांव गए थे , लेकिन वहां तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें हेलीकाप्टर से थाने लाया गया। लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
एकनाथ शिंदे का बुखार कम नहीं होने से डेंग्यू और मलेरिया का टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन स्वास्थ्य में विशेष सुधार नहीं होने पर मंगलवार को एकनाथ शिंदे को मुंबई के ज्यूपिटर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। चेकउप के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया। इस दौरान खुद शिंदे ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है। हालांकि, इस वजह से महायुति घटक दल की बैठक नहीं हो पाई और आगे की रणनीति पर फिर से सस्पेंस बना रह गया।
admin
News Admin